विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सिर्फ खेल जगत ही नहीं बॉलीवुड जगत भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। इसी क्रम में सिनेमा जगत की कई महान हस्तियों ने सोशल मीडिया पर ‘Beat Plastic Pollution’ कैंपेन चलाया है।
साथ ही हॉलीवुड की कई सेलिब्रिटिज ने भी Beat Plastic Pollution नाम से सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया है। इसीलिए बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में पर्यावरण को सुरश्रित बनाने के लिए जंग छिड़ी हुई है।
The movement to beat plastic pollution is growing and I urge you to https://t.co/nBnPP29oav can#BeatPlasticPollution by sharing a video or photo on this #WorldEnvironmentDay .I would like to challenge my friends to spread this initiative @parupallik @PRANNOYHSPRI @GuruSaiDutt1 ? pic.twitter.com/0l48nAIrA8
— Saina Nehwal (@NSaina) June 3, 2018
अभिनेत्री आलिया भट्ट कहती हैं कि इस पर्यावरण दिवस हम सभी स्टील और गिलास की बौटलों का उपयोग करें। आलिया कहती हैं कि प्लास्टिक की बोटल डीकंपोज होने में 450 साल लेती हैं। तब तक ये पर्यावरण को नुक़सान पहुंचाती रहती हैं।
मैंने अपने जीवन से प्लास्टिक को निकाल फेंकने की दिशा में एक क़दम बढ़ा गिया है। आशा है, आप लोग भी ये क़दम उठाएंगे।
#BeatPlasticPollution by switching to steel or glass bottles today! Plastic bottles take 450 years or more to decompose, harming us and our environment. I’m now one step closer towards purging plastic from my life. Hope you guys will make the switch too!#LetsCoexist @deespeak pic.twitter.com/VyI70hggRv
— Alia Bhatt (@aliaa08) June 3, 2018
जबकि अर्जुन कपूर ने इस पर्यावरण दिवस पर अपनी प्लास्टिक बोटल को मेटल बोटल में चेंज कर लिया है। अर्जुन ने यह बात एक मेटल बोटल की फोटो शेयर करके की है।
It takes one small step to #BeatPlasticPollution! I’ve replaced using plastic bottles with a metal one. It’s convinient & environment friendly. Tagging @AnushkaSharma @RanveerOfficial & @ParineetiChopra to take up the challenge & inspire others to choose a sustainable future. pic.twitter.com/JNWbIgiVU8
— Arjun Kapoor (@arjunk26) June 3, 2018
साथ ही हॉलीवुड अभिनेता अर्नोल्ड ने एक वीडियो शेयर की है। वह कहते हैं कि मैने प्लास्टिक की बोटलों को पूरी तरह से टर्मिनेट करना शुरु कर दिया है। ताकि Beat Plastic Pollution वाले कैंपेन सफल हो सकें।
अर्नोल्ड आगे लिखते हैं कि मैं अपने घर पर प्लास्टिक की चम्मचों को नष्ट कर रहा हूं।
Thank you @PEspinosaC for tagging me in. We have already terminated the plastic bags, so to #BeatPlasticPollution, I’m terminating plastic spoons at home. @LeoDiCaprio @Regions20 and @GovArnoldUSC: Tag, you're it! https://t.co/OJ1aBP87bn pic.twitter.com/gZApfwbDA4
— Arnold (@Schwarzenegger) May 30, 2018
विश्व पर्यावरण दिवस पर इस बार प्लास्टिक बैन की थीम को सेलीब्रेट किया जा रहा है। जिसकी मेजबानी भारत को मिली है। इस थीम के तहत ही बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन कैंपन चलाया जा रहा है। जिसमें बॉवीलुड और हॉलीवुड भी अपना अहम योगदान दे रह है।