फेमस बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के घर हुयी दिन के उजाले में एक दिल दहला देने वाली घटना..जी हाँ दोपहर में विवेक की टीम ने आनन फानन में मीडिया हाउसेस में जर्नलिस्ट्स को फ़ोन करना शुरू किया…आपके पसंदीदा वेबसाइट बोलबिंदास और बिहार अपडेट के रिपोर्टर को भी आया विवेक के पब्लिसिस्ट्स का फ़ोन और बताया गया की विवेक के घर हो गयी है चोरी…
लेकिन राहत की बात ये रही की विवेक उस वक़्त घर पर ही थे मौजूद और उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए इस चोर को रँगे हाथो पकड़ लिया…
इसी बीच मीडिया के साथ साथ पुलिस की टीम भी विवेक के घर पहुंच चुकी थी….विवेक ने पुलिस के आते ही इस शातिर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया….
पुलिस भी इतने बड़े vip के घर पर हुयी चोरी की खबर से तुरंत हरक़त में आ गयी..और कारवाही करते हुए इस चोर को अपने साथ ले जाने लगी…लेकिन अभी पुरे ड्रामे से पर्दा खुलना बाकी था….
नाटक से पर्दा उठा और फिर नक़ाब उठाया गया इस शातिर चोर के चेहरे से….
जैसे ही नक़ाब उठा तो पता चल ये चोर कोई ऐसा वैसा चोर नहीं है बल्कि ये तो बैंक चोर है….
ये बैंक चोर हैं रितेश देशमुख जो मोस्ट अवेटेड फिल्म बैंक चोर में मेन लीड में दिखाई देंगे और इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय सीबीआई अफसर अमजद का रोले निभाएंगे….
अब समझ आया आपको ये पूरा नाटक क्या था…दरसल ये पूरा नाटक फिल्म के प्रमोशन का एक बेहतरीन तरीक़ा था जिसमे विवेक और रितेश थे इन्वॉल्व…और इसके साथ ही यश राज फिल्म ने बैंक चोर का टीज़र पोस्टर भी किया सोशल मीडिया पर लांच…आप भी देखिये
रजनी,संवाददाता,मुंबई