बिहार के वैशाली जिले में बुधवार को एक आरटीआई कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई. घटना जिले के गोरौल की है जहां इनायतनगर पंचायत समिति सदस्य सावित्री देवी के पुत्र जयंत उर्फ हैप्पी पर अपराधियों ने गोलियां बरसाई.
गोलीबारी की इस घटना में इसी पंचायत के उप मुखिया के पति अरविंद सिंह भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 78 और 77 को शव रखकर जाम कर दिया है और सड़क पर आगजनी भी कर रहे हैं. लोगों के विरोध के चलते हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया है.
मृतक जयंत उर्फ हैप्पी को आरटीआई कार्यकर्ता भी था. उसने आरटीआई की मदद से गोरौल के पूर्व थानाध्यक्ष से लेकर कई पुलिस कर्मियों कर खिलाफ दस्तावेज निकाले थे और राजनेताओं के खिलाफ भी उसने आरटीआई की मदद से कई साक्ष्य जमा किये थे.
उसके मामलों की सुनवाई कई बार राज्य सूचना आयोग तक में भी हुई थी.