आज नहाय खाय के साथ कार्तिक छठ का शुरुआत हो गया है. छठ पूजा के अवसर पर सूबे में छठ घाटों पर साफ़ सफाई जोरशोर से चल रहा है इस बीच घाट निर्माण में जुटे 5 बच्चों की मौत से मातम का माहौल हो गया है. पहली घटना वैशाली जिले के महनार की है जहाँ दो बच्चे घाट निर्माण के दौरान गंगा नदी के तेज धारा में बह गए.
आज सुबह महनार के वार्ड संख्या आठ में दोनों बच्चे ग्रामीणों के साथ गंगा नदी किनारे घाट निर्माण के लिए गए थे इसी दौरान नदी में गिर गए जिससे दोनों की डूबकर मौत हो गई. दोनों बच्चों की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है. जबकि दूसरा घटना जहानाबाद का है जहाँ नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है. यह बड़ा हादसा फल्गु नदी में नहाने के दौरान हुआ है. घटना घोसी थाना क्षेत्र के कैरवां गांव के समीप की है. बच्चे लोदीपुर गाँव से सुखी आमा पुल के पास स्नान करने आये थे जहाँ डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है जबकि एक बच्चे को इस्लामपुर पीएचसी ले जाया गया है जहाँ उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.