राम गोपाल वर्मा अपने बेहतरीन डायरेक्शन के साथ साथ अपने विवादित बयानों के लिए भी रहते हैं हमेशा सुर्ख़ियों में…और अब रामू ने कुछ ऐसा कर दिया की उन्हें झेलनी पड़ी हर तरफ से फ़ज़ीहत…
दरअसल रामू ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल के बीच फाइट करवाने की ख्वाहिश जताई थी. रामू ने ट्वीट कर कहा था कि अगर टाइगर, विद्युत को फाइट के लिए चैलेंज करते हैं तो विद्युत हार जाएंगे.
रामू ने टाइगर को कहा ट्रांसजेंडर
इन ट्वीट्स को पढ़कर विद्युत ने रामू को फोन किया. फोन पर रामू ने टाइगर के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया और उन्हें ट्रांसजेंडर कह दिया. विद्युत ने यह सब रिकॉर्ड कर ट्विटर पर पब्लिक कर दिया.
विद्युत ने अपने ट्वीट हैंडल पर इस ट्वीट के ज़रिये रामू के ऑडियो को अटैच कर पूरी दुनिया के सामने ये दिखा दिया की रामू टाइगर के बारे में कैसे विचार रखते हैं…आप इस लिंक में वो ऑडियो क्लिप सुन सकते हैं जिसमें फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा, टाइगर श्रॉफ को ट्रांसजेंडर कहते सुनाई दे रहे हैं.
आयशा श्रॉफ ने तो रामू को कहा कुत्ता
टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने तो रामू को कुछ ऐसा कह दिया जिसके बारे में वो कभी सोच भी नहीं सकते थे….आयशा ने रामू के बारें में बात करते हुए कहा है कि कुत्ते भौंकते रहते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
टाइगर के पिता और एक्टर जैकी श्रॉफ जो राम गोपाल वर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सरकार 3’ में दिखाई दे रहे हैं उन्होंने भी रामू पर निशाना साधते हुए कहा की , ‘मैं अब क्या कहूं? कुछ लोगों पर मेरे बेटे का इतना प्रभाव है कि वो अपना काम छोड़ शेर के बच्चे पर कमेंट करने लगते हैं.’
वहीँ टाइगर की बहन कृष्णा का भी उतरा रामू पर गुस्सा और कृष्णा ने कहा, ‘मुझे अपने भाई पर गर्व है. उसने उन लोगों पर अपनी छाप छोड़ी है, जो उससे बहुत पहले से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.’
और जब हर तरफ रामू की आलोचना होने लगी. तो इसके बाद रामू ने ट्वीट कर टाइगर और विद्युत से माफी मांग ली..इस पुरे ड्रामे के बाद रामू ने जैसे ट्वीट्स की झड़ी लगा दी…रामू ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किये और मांगी दोनों से माफ़ी और ये भी बताया की उनका मज़ाकिया अंदाज़ था ना की वो इन बातों को लेकर सीरियस थे…रामू ने अपने शराब की लत का भी किया एक ट्वीट में ज़िक्र….यहाँ तक रामू ने उन्हें सबक सिखाने के लिए विद्युत का ट्वीट कर शुक्रियादा किया..
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब रामू ने टाइगर के बारे में कुछ उल्टा-सीधा बोला हो…इसके पहले भी रामू ने टाइगर पर निशाना साधा था… इसके पहले उन्होंने ट्वीट कर टाइगर को ‘बिकिनी बेब’ कहा था.
इतना ही नहीं राम गोपाल वर्मा महिला दिवस पर सनी लियोन के खिलाफ भी आपत्तिजनक ट्वीट कर चुके हैं…
और यही नहीं कई और भी विवादित ट्वीट्स और बयानों को लेकर कई बार रामू ने मांगी माफ़ी और यहाँ तक की ट्ववीट्स को हटाना पड़ा था…
अब ये समझ नहीं आ रहा है की जब राम गोपाल वर्मा बार बार अपने ट्वीट्स को लेकर कंट्रोवर्सी में आ जाते हैं और उन्हें लेकर बार उन्हें आलोचना झेलनी पड़ती है तो वो ऐसा काम करते ही क्यों हैं…या तो वो जान बूझकर खुद को लाइमलाइट में रखने के लिए इस तरह की हल्की और सस्ती पब्लिसिटी करते हैं या वो आदत से ही मजबूर हैं…
रजनी,सवांददाता,मुंबई