बिहार अपडेट: भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए चल रहे अभियान के तहत शुक्रवार को वाराणसी में भोजपुरी माई का मंदिर स्थापित किया गया। बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप शिक्षण समूह कैंपस में बने भोजपुरी माई के मंदिर का उदघाटन मॉरीशस के हाई कमिश्नर जगदीश्वर गोवर्धन ने किया। शनि के प्रकोप ये 5 राशियां होंगी लाभान्वित
इसकी नींव एक साल पहले ही वर्ल्ड भोजपुरी सेंटर और इंडियन डायस्पोरा के बैनर तले वाराणसी में आयोजित विश्व भोजपुरी सम्मेलन में रखी गई थी। दस फीट ऊंचे मंदिर में चार फीट की भोजपुरी माई की प्रतिमा स्थापित की गई। मॉरीशस के बाद भारत दुनिया का दूसरा देश है, जहां भोजपुरी माई का मंदिर बना है।बद्रीनाथ का ट्रेलर आज होगा रिलीज़
उद्धाटन समारोह में मॉरीशस के हाई कमिश्नर ने कहा कि बाबतपुर इलाके में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय भवन में 108 फीट ऊंची भोजपुरी माई की प्रतिमा लगेगी। प्रवासी भवन में विभिन्न विषयों पर शोध कर सकेंगे।भोजपुरी टिगर्स ने जीता बी आइ पी एल का ख़िताब
इस दौरान पूर्व प्राथमिक भोजपुरी पाठ्य पुस्तक माला का विमोचन भी किया। इसकी 25 हजार प्रतियां यूपी और बिहार में वितरित की जाएंगी। इस मौके पर विश्व भोजपुरी सम्मेलन के संयोजक डा. अशोक सिंह ने कहा कि मंदिर की स्थापना से भोजपुरी भाषा को सम्मान दिलाने के लिए बड़े जनांदोलन की शुरुआत वाराणसी से हो गई है।