राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व सूबे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने प्रधानमंत्री पटना विश्वविद्यालय में आगमन पर जमकर तंज कसा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबोधित करते हुए पटना विश्विद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय को लेकर उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूँ कि पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बना दिया जाय. बिहार का हर व्यक्ति छात्र आपके इस कृपा को हमेशा रखेगा.
हालांकि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के इस मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि भारत सरकार ने एक योजना लाई है, देश की दस प्राइवेट विवि, देश की दस पब्लिक विवि. इनको विश्व स्तरीय बनाने के लिए सरकार के नियमों-कानून के चंगुल से मुक्ति देना. पांच साल के अंदर 10 हजार करोड़ रुपया दिया जायेगा. उन्हें फ्रंट पर आकर प्रतियोगिता में भाग लेना होगा. उनके इतिहास और परफार्मेंस को देखा जायेगा.
प्रधानमंत्री के इस घोषणा पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग हवा में उड़ गई. 10 हजार करोड़ का झुनझुना देने का वादा मिला. झुनझुना बजाइये, अंतरात्मा को सुनाइये.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग हवा में उड़ गई।।
10 हजार करोड़ का झुनझुना देने का वादा मिला। झुनझुना बजाइये, अंतरात्मा को सुनाइये.. https://t.co/xI4CCM2Ncw
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 14, 2017