तेजस्वी और निखिल मंडल में छिड़ी जंग

जद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और उनके छोटे बेटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रेलवे टेंडर घोटाला मामले में सीबीआई के दफ्तर में पूछताछ के लिए अलग-अलग दिन पहुंचे. लालू प्रसाद यादव पहले दिन सीबीआई ऑफिस पहुंचे. सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले लालू प्रसाद यादव ने ट्विट कर कहा था कि सच और गुलाब सदा काँटों से घिरे रहते है. साँच को आँच नहीं सत्यमेव जयते.

लालू प्रसाद यादव के इस ट्विट के बाद तेजस्वी यादव ने भी ट्विट कर कहा कि सच है कि कभी झुकता नहीं और झूठ है सच मानिये टिकता नहीं.

tejasvi

शायराना अंदाज में किये गए तेजस्वी यादव के इस ट्विट का जवाब देते हुए जदयू प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि एक झूठ छिपाने दस झूठ का सहारा लेना पड़ता है, की अगर है गलती तो इसी जीवन में सजा भुगतना पड़ता है. साथ ही कहा कि कफन में जेब नहीं होता.

nikhil

कल तेजस्वी यादव सीबीआई के दफ्तर जाने के कर्म में ट्विट कर बीजेपी जदयू पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि इनके फ़रेब और झूठ की रफ़्तार भले ही तेज है पर अंत में झूठ की पराजय और हमारे सत्य की विजय होगी. सच की डोर भले लम्बी हो पर उसे कोई तोड़ नहीं सकता है.

tejasvi-1

तेजस्वी यादव के इस ट्विट पर निखिल मंडल ने शायराना अंदाज में कहा कि हम वो है जो आँखों में आँखे डाल के सच जान लेते है, हम वो नहीं की झूठ को बार बार बोलने से सच मान लेते हैं. झूठ की लिस्ट लंबी है बचना मुश्किल है.

nikhil1

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन टूटने के बाद निखिल मंडल के निशाने पर सबसे ज्यादा रहे हैं. महागठबंधन टूटने के बाद अपमान जनादेश यात्रा को लेकर भी तेजस्वी निशाने पर रहे थे. इस यात्रा के दौरान तेजस्वी के एक ट्विट पर कहा था कि सत्ता के इतने भूखे हो गए हैं ये कि इन्हें खबर ही नहीं कि डीनर कब और ब्रेकफास्ट कब किया जाता है. यहाँ बाढ़ में लोग भूखे मर रहे हैं और इन्हें सुबह सुबह डीनर करना है. इनसे ना हो पाएगा.

Advertise with us