हम खुली चुनौती नीतीश कुमार को देते है वो जब जहाँ चाहे मुझसे किसी भी मुद्दे पर डिवेट कर लें।
मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर हम और वो डिवेट कर ले। लोगों में नीतीश कुमार को लेकर भारी गुस्सा है ,बड़ी संख्या में लोग आकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
पिछले पन्द्रह साल के किसी भी एक उपलब्धि पर वो डिवेट कर ले एक नई परंपरा की शुरुआत होनी चाहिए। उन्होंने चिराग पासवान के साथ सहानुभूति जताते हुए कहा, चिराग पासवान के साथ नीतीश कुमार जी से अच्छा नही किया। आज चिराग पासवान जी को बेहद ज़रूरत थी उनके पिता की। हम लोगों को बहुत दुख है ,आज रामविलास पासवान जी हम लोगों के साथ नही है
सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सुशील मोदी का काम झूठ पर झूठ बोलना है। सुशील मोदी जी को यह बताना चाहिए कि बिहार खुद की बिजली का उत्पादन नही करती खरीदकर बिजली आपूर्ति करती है। हमारी सरकार आएगे तो हम बिहार में बिजली का उत्पादन करेगे ताकि बिजली दर कम हो।
इसके अतिरिक्त तेजस्वी यादव ने गया के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की राजद प्रत्याशी श्रीमती समता माँझी के पक्ष में और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर शशि शेखर सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया।