बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. मंगलवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा कि अब बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा को लेकर संयुक्त राष्ट्र और जी-8 से संपर्क करना चाहिए. आखिर राज्य सरकार किससे विशेष दर्जा की मांग रही है. लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करें, क्योंकि केंद्र सरकार मांग को खारिज कर चुकी है.
Dear Nitish Chacha Ji, Now to seek Special Status for Bihar, you should approach UN & G-8.
Stop befooling people! From whom u asking it?
Get on the head of ur alliance partner BJP, play those videos of PM wherein at several times he had promised Special Status to Bihar in Bihar
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 17, 2018
तेजस्वी ने ट्वीट में सलाह देते हुए कहा कि जदयू को गठबंधन को सहयोगी और भाजपा के मुखिया प्रधानमंत्री के उन वीडियो को देखना चाहिए जिनमे कई बार उन्होंने बिहार को विशेष सहायता देने का वादा किया था. उन्होंने सवाल किया कि राज्य सरकार को बताना होगा कि वह किससे विशेष राज्य के दर्जा के लिए पूछ रही है. क्या सरकार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नहीं जानती है.
तेजस्वी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से पूछे गए सवाल का वीडियो अपलोड किया और कहा कि इस मांग को उन्होंने पहले ही खारिज कर दिया है. सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि केंद्र और राज्य में आपकी (गठबंधन) सरकार है और उम्मीद करता हूं कि आप, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और डिप्टी सीएम सुशील मोदी इसके लिए पाकिस्तान को दोष नहीं देंगे.