दिल्ली | चीन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए स्वदेशी जागरण मंच ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान अब तक की सबसे बड़ी हुंकार भरी। रविवार को आयोजित स्वदेशी महारैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि वंदे मातरम और भारत माता की जय नारा रहा है और हमेशा रहेगा।
इस महारैली के माध्यम से जहां मंच से लोग चीन को सख्त संदेश दिया वहीं, केंद्र सरकार पर चीन के प्रति अपनी विदेश नीति में बदलाव लाने की भी मांग उठी।
महारैली को सफल बनाने के लिए मंच के कार्यकर्ता विवेकानंद जयंती पर पिछले वर्ष 12 जनवरी से ही जुटे हुए थे। इस बारे में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संयोजक अरुण ओझा ने बताया कि इसके तहत घर-घर संपर्क के साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है।
इस वर्ष मई माह तक एक करोड़ सात लाख लोगों ने हस्ताक्षर किया। देश के साढ़े चार सौ जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया।