नई दिल्ली। नीतीश कुमार के काफिले के ऊपर हुए इस हमले को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दुख व्यक्त किया है। वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा ये तो उनके साथ होना ही था। तेजस्वी ने कहा कि जिस दिन से नीतीश कुमार ने समीक्षा यात्रा की शुरुआत की है, उसी दिन से उन्हें लोगों के विरोध, प्रदर्शन और नारेबाजी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर जिले में समीक्षा यात्रा के लिए गए थे। खबर है कि इसी दौरान उनके काफिले पर हमला हुआ। खबरों के मुताबिक सीएम को काफिले पर बक्सर जिले के नंदर इलाके में कुछ लोगों ने पथराव किया।
हालांकि इस हमले में सीएम नीतीश कुमार को कुछ नहीं हुआ और वो सुरक्षित है लेकिन उनके कुछ सुरक्षाकर्मी इस हमले में घायल हो गए। सीएम की समीक्षा और विकास यात्रा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए थे। इसके अलावा सभी रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। साथ ही दावा किया गया था कि सभी रास्ते सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। ऐसे में एस तरह की घटना लापरवाही से प्रशासन घेरे में है।