पटना SSP मनु महाराज के नेतृत्व में पटना के सड़को पर फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस फोर्स के कई युनिट मौजूद थे. गांधी मैदान से पटना एसएसपी मनु महाराज के साथ-साथ एडिशनल एसपी पटना राकेश कुमार दुबे, साथ में सभी सिटी SP, DSP के अलावा इस अभियान के साथ होमगार्ड के जवान और पुलिस की कई अन्य इकाई इस फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया.
यह फ्लैग मार्च पटना के गांधी मैदान से निकलकर सब्जी बाग होते हुए, पटना सिटी के कई एरिया को टच करते हुए कदम कुआं लंगरटोली नाला रोड से होते हुए गुजरा. वहीं इस मार्च के दौरान पटना SSP मनु महाराज ने कहा कि यह फ्लैग मार्च काफी बड़े पैमाने पर निकाला गया है. इस फ्लैग मार्च में सभी सिटी एसपी, एडिशनल SP अभियान, सभी DSP और सभी थाना के फोर्स ने हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा कि इस बार पटना पुलिस के साथ-साथ पुलिस के कई अन्य इकाई भी काम कर रहे हैं. जिसमें हमारा सेंट्रल रैफ, स्टेट रैफ, हमारे डीएपी के जवान, हमारे होमगार्ड के जवान, आज सब लोग सड़क पर उतर आए है यह विश्वास दिलाने के लिए कि आने वाले त्योहारों में पटना पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और हम किसी भी प्रकार की चुनौतियों के लिए तैयार हैं. हम पटना वासियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि आप मिल जुलकर शांतिपूर्वक तरीके से अपने त्योहारों को मनाए. किसी भी प्रकार की गलती होने पर वहां पटना पुलिस सदैव तैयार रहेगी. हम लोग पूरी तैयारियों के साथ जनता की सेवा के लिए खड़े हैं. यह लोगों को बताने के लिए आज का फ्लैग मार्च निकाला गया.