भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक श्रीलंका को पहली पारी में 183 रन पर समेटकर मेजबान टीम को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया. भारत ने पहली पारी के आधार पर 439 रन की विशाल बढ़त हासिल की.
श्रीलंका की ओर से निरोशन डिकवेला ने सर्वाधिक 51 रन बनाए. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने पांच जबकि मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए. भारतीय स्पिनरों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज घुटने टेक दिये. आर अश्विन ने 69 रन देकर पांच खिलाडियों को आउट किया.
इससे पहले खेल के दूसरे दिन भारत ने चेतेश्वर पुजारा (133) और अजिंक्य रहाणे (132) के शतकों के अलावा रवींद्र जडेजा (नाबाद 70), रिद्धिमान साहा (67), लोकेश राहुल (57) और रविचंद्रन अश्विन (54) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत नौ विकेट पर 622 रन बनाने के बाद पारी घोषित की.
भारत ने पिछले आठ महीने में छठी बार 600 या इससे अधिक का स्कोर बनाया है. टीम इंडिया इस दौरान श्रीलंका में लगातार दो मैचों में 600 या इससे अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बनी. श्रीलंका की ओर से कप्तान रंगना हेराथ ने 154 रन देकर चार जबकि अपना पहला टेस्ट खेल रहे मलिंदा पुष्पकुमार ने 156 रन देकर दो विकेट चटकाये. दिमुथ करुणारत्ने व दिलरुवान परेरा को एक-एक विकेट मिला.
-ऋषभ अरोड़ा