उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा चुनाव में जीत के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा मुखिया मायावती के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। अखिलेश लखनऊ स्थित मायावती के आवास पर गये और वहां कुछ वक्त ठहरे। हालांकि इस मुलाकात के दौरान क्या बात हुई, इस बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिली। लेकिन पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक अखिलेश ने मायावती को भी उपचुनाव में जीत की बधाई दी।
#WATCH Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav leaves from the residence of BSP Chief Mayawati in Lucknow. #UPByPolls pic.twitter.com/IvkySIE6Lq
— ANI UP (@ANINewsUP) March 14, 2018
साथ ही दोनों नेताओं ने भविष्य की सियासी तस्वीर और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिये गठबंधन पर चर्चा की।
इसके पूर्व, अखिलेश ने देर शाम यहां संवाददाताओं से बातचीत में उपचुनाव परिणामों के लिये जनता को बधाई देते कहा कि वह सबसे पहले बसपा नेता मायावती का बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने देश की महत्वपूर्ण लड़ाई में सपा का सहयोग और समर्थन किया।
उन्होंने कहा कि उपचुनाव परिणाम केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ जनादेश है। गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी का क्षेत्र हैं जबकि फूलपुर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का क्षेत्र है। अगर उन क्षेत्रों की जनता में इतनी नाराजगी है तो सोचिए आने वाले चुनाव में क्या होगा।