दक्षिण-पश्चिमी माॅनसून का टर्फ लाइन रविवार की सुबह हिमालय के तराईवाले क्षेत्रों में पहुंच गयी है. ऐसे में उत्तर बिहार में मध्यम व एक-दो जगहों पर भारी बारिश व दक्षिण बिहार में कहीं-कहीं गरज के साथ बादल छाये रहेंगे.
बादल के रहने से अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जायेगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. टर्फ लाइन के मूवमेंट के बाद रविवार को पश्चिमी चंपारण के गौनाहा में 100 एमएम, खगड़िया में 60 एमएम, झंझारपुर में 50 एमएम व रोसरा में 40 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गयी है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दक्षिण बिहार में बक्सर, आरा, औरंगाबाद, पटना, गया व सासाराम सहित अन्य कई जिले हैं, जहां सोमवार दोपहर के बाद मौसम में बदलाव देखा जायेगा. उत्तर बिहार में मौसम विज्ञान केंद्र की अोर से सोमवार तक अलर्ट जारी है.
मौसम में हुए बदलाव से गर्मी से परेशान रहे लोग : पटनावासी रविवार की सुबह से ही गर्मी से परेशान रहे. सुबह होते ही तीखी धूप निकल गयी और धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती गयी, जिससे ऊमस भी बढ़ने लगी. गर्मी से दोपहर में सड़कों पर लोग कम दिखे और पार्कों में एक भी व्यक्ति अपने परिवार के साथ नहीं दिखा. पटना का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री, गया 34 डिग्री, भागलपुर 34.8 व पूर्णिया 33.7 डिग्री तक रहा. लेकिन, सोमवार तक मौसम में बदलाव होने की उम्मीद है और पटना में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.