पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि भोपाल में सिमी आतंकियों की मुठभेड़ में मौत संदिग्ध है। मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए उन्होंने इसकी जांच की मांग की है। लालू ने कहा है कि सीमाओं पर हमारे जवान रोज शहीद हो रहे हैं और सरकार फेल हो चुकी है।
विदित हो कि सोमवार को सुबह हाेने से पहले स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के 8 आतंकी भोपाल सेंट्रल जेल में एक सुरक्षाकर्मी की हत्या कर फरार हो गए। सुरक्षा बलों ने उन्हें भोपाल के आचारपुरा गांव में मार गिराने का दावा किया है। लालू ने इस मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं। लालू प्रसाद के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार फेल हो गई है। सीमाओं पर रोज हमारे जवान शहीद हो रहे हैं।
इस बीच जदयू ने जेल से कैदियों के भाग निकलने को राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला बताते हुए इस पर मंथन की बात कही है। घटना के बाद बिहार की जेलों में भी सुरक्षा बड़ा दी गई है। गृह विभाग ने बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बताते चलें कि बिहार में पहले भी सिमी के कनेक्शन के प्रमाण मिलते रहे हैं।