शिवहर— शिवहर पावर हाउस में 3.15 एमभीए की ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण शिवहर शहर में विद्युत आपूर्ति में कटौती होगी। इसकी जानकारी विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता नवील अंसारी ने दी है। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता नवील अंसारी ने कहा है कि पावर हाउस के ट्रांसफार्मर के जलने की शिकायत सोमवार की सुबह से ही मिल रही थी। लेकिन मुजफ्फरपुर के टीम इंजीनियर के द्वारा जांच करने के उपरांत ट्रांसफार्मर को जल जाने के घोषणा की गई है। ट्रांसफार्मर जलने के कारण शिवहर शहर में बिजली आपूर्ति नहीं किया जा सकता था। परंतु शिवहर शहर को बिजली आपूर्ति को लेकर दूसरे फीडर से रोटेशन के आधार पर बिजली आपूर्ति किया जा रहा है।
कार्यपालक अभियंता ने कहा कि फिर भी लगातार बिजली शहर को उपलब्ध नहीं होगी ।जब तक नए ट्रांसफार्मर पावर हाउस में नहीं लग जाती है।
इस बारे में मुख्य अभियंता को पटना सूचना दे दी गई है। ट्रांसफार्मर आने के बाद पूर्व की तरह बिजली आपूर्ति सुचारु रुप से शहर को दी जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली मिलती रहेगी । शहर को भी बिजली की आपूर्ति रोटेशन के आधार पर मिलती रहगी।