बिहार को नया राज्यपाल मिल गया है. बिहार के पूर्व राज्यपाल और भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को बिहार के नए राज्यपाल की नियुक्ति की घोषणा की. भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष पद पर रहे सत्यपाल मलिक को बिहार का नया राज्यपाल घोषित किया गया है. रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने के बाद पद खाली हो गया था इसके बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.
सत्यपाल मलिक बीजेपी के दिग्गज नेता बताये जाते है. 21 अप्रैल 1990 से 10 नवंबर 1990 तक केंद्रीय राज्यमंत्री (संसदीय और पर्यटन) रह चुके हैं. वो 1980-84 और 1986 से 1989 तक राज्यसभा सांसद और 1989 से 1990 के बीच लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. मलिक 1974 से 1977 के बीच यूपी विधानसभा के सदस्य थे. सत्यपाल मलिक का जन्म 24 जुलाई 1946 को हुआ है और उन्होंने बीएससी और एलएलबी की पढ़ाई मेरठ यूनिवर्सिटी से की है.
वहीं बिहार के एक बड़े नेता गंगा प्रसाद को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है. वो बिहार विधान परिषद के तीन बार सदस्य रह चुके हैं. बीडी मिश्रा को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. असम में जगदीश मुखी की नियुक्ति हुई है और बनवारी लाल पुरोहित को तमिलनाडु की जिम्मेदारी मिली है.