क्यों अपनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के पहले गाने के लॉन्च से नदारद रहे सलमान खान ?
सलमान खान हर साल की तरह इस साल भी ईद पर अपनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले हैं…वहीँ सलमान के फैंस को था बेसब्री से इंतज़ार इस फिल्म के पहले गाने का लॉन्च का जहाँ सलमान के आने की खबर थी…लेकिन सलमान के चाहने वालों दिल टूट गया जब उनके भाईजान की गैर मौजूदगी में ही मुंबई में लॉन्च किया गया ‘ट्यूबलाइट’ का पहला गाना…
और सलमान के नदारद होने का कारण बताया फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने..कबीर के मुताबिक ‘अबू धाबी में सलमान अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। जब वह लौट आएंगे तो हम फिर मिलेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘फिल्म के म्यूजिक का प्रमोशन करने और 24 मार्च को ट्रेलर लॉन्च करने के सिलसिले में हम इस महीने दुबई जाएंगे।’
आपको बता दें की इस लॉन्च कार्यक्रम में कबीर खान, फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम, गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य और कोरियोग्रफर रेमो डिसूजा के साथ शामिल हुए।
वहीं, कोरियोग्रफर रेमो डिसूजा ने कहा कि ‘रेडियो’ गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें सलमान और 1,000 डांसरों के साथ काम करने में बहुत मजा आया। म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने बताया कि फिल्म के गीतों में उन्होंने 1960 के दशक के संगीत का समावेश करने की कोशिश की है क्योंकि फिल्म उसी दौर की कहानी पर आधारित है।
जब फिल्म के गीत लिखने वाले अमिताभ भट्टाचार्य से पूछा गया कि गाने में रेडियो पर ही फोकस क्यों किया गया है तो उन्होंने कहा, ‘उस जमाने में रेडियो बहुत आम और सूचना का एक महत्वपूर्ण साधन था और मैं 1960 के दशक के गाने के लिए ‘डीजे वाला बाबू’ कैसे लिख सकता हूं।’
कबीर खान ने बताया कि फिल्म चीन में भी रिलीज होगी और टीम इसके लिए प्रयास कर रही है.
और जैसा की ‘ट्यूबलाइट’ के हाल में सुर्ख़ियों में थी हॉलीवुड फिल्म ‘लिटिल बॉय’ (2015) से समानता की वजह से..और जब कबीर से पूछा गया इस पर सवाल तो उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि ‘ट्यूबलाइट’ ‘लिटिल बॉय’ का रूपातंरण है. फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ 23 जून को रिलीज होगी.
रजनी,सवांददाता,मुंबई