राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली का संघ शिक्षा वर्ग (प्रथम वर्ष) हरिनगर में संपन्न

advocate-rupinder-singh-soori-ji

ननई दिल्ली, 23 जून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली प्रान्त का संघ शिक्षा वर्ग, प्रथम वर्ष (सामान्य) 23 जून 2019 की शाम को समापन कार्यक्रम हरीनगर स्थित महाशय चुन्नी लाल सरस्वती बाल मंदिर विद्यालय में सम्पन्न हो गया। वर्गाधिकारी श्री ओम प्रकाश जी ने बताया कि वर्ग में शामिल शिक्षार्थियों ने शारीरिक, बौद्धिक, योग, सेवा, प्रबंधन और संघकार्य का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एवं जाने-माने अधिवक्ता सरदार रुपिंदर सिंह सूरी मुख्य अतिथि रहे।

vargadhikari-shri-om-prakash-ji

इस वर्ग में कुल 219 शिक्षार्थी, 35 शिक्षक, 82 प्रबंधक और 8 विभाग प्रमुखों की सहभागिता रही।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. रवीन्द्र जोशी (अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, रा.स्व.संघ) ने अपने उदबोधन में कहा कि संघ का कार्य सबल व संगठित शक्ति से भारत को विश्व गुरु बनाना है, अतः स्वयंसेवक व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं अपितु परमार्थ की बात करता है और समाज हित को निजी हितों से ऊपर मानता है। उन्होंने कहा हिन्दू समाज का संगठन विरोध के लिए नहीं अपितु समाज की सर्वांगीण उन्नति के लिए है एवं इसका स्वरूप सकारात्मक व राष्ट्रपोषक है। उन्होंने कहा देश की सभी समस्याओं का समाधान चरित्र संपन्न व्यक्तियों द्वारा ही संभव है इसलिए सज्जन शक्ति को मिलकर जाति, भाषा, प्रांत, वर्ग आदि विभेदों से ऊपर उठकर सूत्रबद्ध एवं सुसंगठित समाज का निर्माण करना होगा।

dr-ravindra-joshi-ji

समापन कार्यक्रम में दिल्ली की गणमान्य नागरिक व प्रशिक्षणार्थियों के परिवार जन उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए शारीरिक प्रदर्शन को विशेष रूप से सराहा।

 

Advertise with us