राष्ट्र सेविका समिति द्वारा दिल्ली में पथ संचलन
बोल बिंदास,दिल्ली, राष्ट्र सेविका समिति द्वारा गुरुवार को प्रवेश वर्ग शिविर की शिक्षार्थियों का पथ संचलन कार्यक्रम लाजपत नगर के हेमनानी विद्यालय से प्रारम्भ होकर क्रमश: जे ब्लॉक, कृष्णा मार्केट , गुरुद्वारा होते हुए हेमनानी विद्यालय पर संपन्न हुआI
राष्ट्र सेविका समिति की दिल्ली प्रांत कार्यवाहिका सुनीता भाटिया जी ने इस अवसर पर बताया कि विद्यालयों के ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बालिकाओं में मानसिक, आत्मिक, बौधिक, शारीरिक बल जगाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किये जाते हैं. उन्होंने समिति की संस्थापिका वन्दनीय लक्ष्मीबाई केलकर का विचार बताते हुए कहा कि पुरुष रथी है और स्त्री सारथी है. वह जीवन रूपी रथ को सही दिशा में ले जाती है. इस दिशा में राष्ट्र सेविका समिति के 52 सेवा कार्य देशभर में नियमित रूप से चल रहे हैं.
गौरतलब है कि लाजपत नगर में नेहरू नगर स्थित जीएलटी सरस्वती बालमंदिर में 15 दिवसीय ‘प्रवेश वर्ग प्रशिक्षण शिविर’ का आयोजन राष्ट्र सेविका दिल्ली प्रांत द्वारा किया जा रहा है. यह शिविर 27 मई, 2017 से 11 जून 2017 तक चलेगा I
इस शिविर की सभी प्रशिक्षित 144 शिक्षार्थियों (शिक्षार्थियों) ने अपनी कला व योग्यता का प्रदर्शन कियाI पथ संचलन में शिक्षार्थियों ने दल नियुद्ध (जुडो-कराटे) छुरी, खड्ग, योग, चापकला का प्रदर्शन कियाI इस दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों द्वारा पुष्प वर्षा की गयी. सभी समुदायों के स्थानीय नागरिकों ने भारत माता की जय का नारा लगाते हुए शिक्षार्थियों का स्वागत किया.
पथ संचलन वर्गाधिकारी पूज्य साध्वी रमाभारती जी के मार्ग दर्शन में संपन्न हुआI प्रान्त कार्यवाहिका सुनीता भाटिया जी व प्रान्त प्रचारिका विजया शर्मा इस अवसर पर उपस्थित थीं.
इस शिविर का मुख़्य उद्देश्य बालिकाओं में आत्मरक्षा व देश भक्ति की भावना बढ़ाना हैं I 27 मई से चले इस शिविर का समापन कार्यक्रम 11 जून रविवार को जीएलटी सरस्वती विद्यालय, नेहरू नगर में संपन्न होगाI