जब अपने गाँव की सफाई के लिए रवि किशन ने उठाया झाड़ू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान ‘  स्वच्छ्ता ही सेवा ‘ संकल्प पर चलते हुए भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन ने अपने गृह प्रदेश उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत तहसील के विसुई बराई गांव की सफाई के लिए खुद झाड़ू उठाया ।
img-20171009-wa0082
इसके पूर्व गांव में ही आयोजित एक सभा मे रवि किशन अपने पैतृक गांव बिसुहीं बराईं को आज विकास की दृष्टि से गोद लिया, जिसमें विशेष रूप से गांव में खड़ंजा रास्ता , सड़क निर्माण , मंदिर निर्माण शौचालय स्कूल अस्पताल , सोलर लाइट इत्यादि योजनाओ के बारे में चर्चा किया इसी कड़ी में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस गांव को ओ डी एफ योजना के अंतर्गत शम्मिलित करने के लिए प्रशासन से बात करूंगा जिससे इस गांव का समुचित विकास हो सके।
img-20171009-wa0085
रवि किशन ने कहा कि मै इसी गांव की माटी में पला बढ़ा हूँ रंगमंच पे तरह तरह के अभिनय करते हुए आज इस मुकाम तक पहुंचा हूँ क्योंकि मैंने मेहनत की इस लिए एक संदेश देता हूँ की आप अपने बच्चो को पढ़ाए लिखाएं और और उनमें एक नई ऊर्जा का संचार करें जिससे हर घर में रवि किशन पैदा हो  और उनको उनके भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश स्वच्छ भारत सुन्दर भारत के अंतर्गत गांव के हर घर में शौचालय की व्यवस्था करने लिए गांव के प्रधान को आदेश दिया उन्होंने अपने संबोधन में कहा की  आज देश के विकास के लिए शिक्षा सबसे जरुरी  कड़ी है अगर इस गांव का भविष्य सुधारना है तो सबसे पहले बच्चो में शिक्षा का उदय करना होगा। रवि किशन ने गांव में झाड़ू लगा कर स्वच्छ्ता अभियान की शुरुवात भी किया और लोगों शपथ दिलाया कि वो गांव को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में अपना सहयोग करें जिससे इस गांव को एक नई उचाई प्रदान की जा सके ।
इस अवसर पर गांव के ग्राम प्रधान राजेश जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Advertise with us