आज धूमधाम से देश के अलग अलग हिस्सों में दशहरा मनाया जा रहा है. चारों ओर रावण वध को लेकर विशेष तैयारी चल रही है. बिहार में पटना के गांधी मैदान का रावण वध देखने पुरे राज्य से लोग जुटते है. गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के अलावा इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.
इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार साढ़े चार बजे के करीब गांधी मैदान पहुंचेंगे और शाम 5 बजकर 40 मिनट पर रावण वध का कार्यक्रम होगा. दोपहर 1 बजे से ही आम लोगों की इंट्री शुरू हो जाएगी. 3.45 बजे से गांधी मैदान सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.
इस बार रावण का पुतला 70 फीट, कुंभकर्ण 65 फीट और मेघनाथ का पुतला 60 फीट का बना है. रावण वध के आयोजन के आकर्षण के केंद्र में इस बार आतिशबाजी भी होगी. रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के दहन के बाद 15 मिनट तक आतिशबाजी होगी. आतिशबाजी से पहले पेपर ब्लास्ट हाेगा और इसके साथ 10,000 गुब्बारा एक साथ छोड़ा जाएगा.
गांधी मैदान में इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कोई भी व्यक्ति बिना सुरक्षा जांच के प्रवेश नहीं कर सकेगा. गांधी मैदान के हर गेट पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. गेट पर ही महिलाओं की जांच की अलग व्यवस्था रहेगी. 124 दंडाधिकारी के अलावा जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.