अनुशासित तथा प्रमाणिक व्यक्तित्व के धनी थे श्री रतन टाटा-शांताक्का

पद्म विभूषण श्री रतन टाटा जी अपने नाम को साकार करते एक अमूल्य रत्न थे। प्रसिद्ध उद्योगपति तथा समाज सेवी श्री रतन जी एक राष्ट्रभक्त थे। टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष श्री रतन जी ने भारतीय औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए अपना संपूर्ण योगदान दिया। श्रेष्ठ चिंतक श्री रतन जी ने नए-नए अविष्कारों के लिए तरुण पीढ़ी को हमेशा प्रेरित किया । उनके कार्यों से भारत की अर्थव्यवस्था ने उच्च शिखर छुआ है। अनुशासित तथा प्रमाणिक व्यक्तित्व के धनी थे श्री रतन टाटा।
अपनी ही कंपनी में कर्मचारी बनकर काम करनेवाले और अपने व्यवसाय से होने वाली आय का 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा समाज हित के लिए दान करनेवाले रतन जी टाटा का जीवन अनेक लोगों के लिए प्रेरणादायी रहा है। अंतिम क्षण तक सरल तथा निस्पृह जीवन बिताने वाले श्री रतन जी को राष्ट्र सेविका समिति के ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।

शांताक्का
प्रमुख संचालिका
राष्ट्र सेविका समिति

Advertise with us