राष्ट्र सेविका समिति दिल्ली प्रांत पूर्व राज्यपाल जगमोहन जी के निधन पर दुख व्यक्त करती है। वे दिल्ली के उपराज्यपाल, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे । जगमोहन जी ने दिल्ली के उपराज्यपाल के अपने कार्यकाल में दिल्ली के प्रशासन को सुधारने और शहर को सुन्दर बनाने के लिए अनेक कदम उठाए । जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के तौर पर उन्होंने राज्य के निवासियों की सुरक्षा से लेकर बेहतर सड़कें और आम नागरिकों की शिकायतों का निवारण करने तक के अनेक उपाय किये। उन्होंने श्री वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की स्थापना की जिससे वहां जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं में भारी सुधार हुआ। उन्होंने आतंकवादियों के विरुद्ध प्रभावी रणनीति बनाई। अपने जम्मू कश्मीर के कार्यकाल के संस्मरणों पर उन्होंने एक पुस्तक भी लिखी जो वहां की तत्कालीन विषम स्थितियों का विशद वर्णन प्रस्तुत करती है । उनके व्यक्तित्व का प्रभाव ऐसा था कि उनकी उपस्थिति मात्र से प्रशासन चुस्ती से काम करने लगता था । जम्मू- कश्मीर राज्य के निवासी उन्हें आज भी अत्यंत सम्मान से याद करते हैं।
शहरी प्रशासन का विषय उनके दिल के हमेशा करीब रहा और इसे सुधारने में उनका योगदान सदा उल्लेखनीय रहा । वाजपेयी जी की सरकार में भी वे हमेशा एक कुशल प्रशासक के रूप में जाने जाते थे जिन्हें सरकारी काम की गहरी समझ थी, जिसे सुधारने में हमेशा वे अग्रणी रहे। उन्हें सख्त फैसले लेने में कोई हिचक नहीं होती थी। एक नौकरशाह के रूप में, एक राज्यपाल और मंत्री के रूप में या एक राजनेता के रूप में, उनकी भूमिका हमेशा एक दूरदर्शी, सुयोग्य और कार्यकुशल प्रशासक की रही । उनकी सेवाओं के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा । राष्ट्र सेविका समिति ऐसे महान देश सेवक की याद में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है ।