मेष -: धन का आगमन होगा, भागदौड़ रहेगी, कुटुंब जनो से मेल मुलाक़ात होगी, छोटी यात्रा का योग हैँ, वाहन सावधानी से चलाये, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, विधार्थियो के लिए अच्छा समय हैँ! प्रेम सम्बन्ध में तनाव हो सकता हैँ!
सूर्यदेव को प्रतिदिन ताँबे के लौटे से जल अर्पित करें!
वृषभ -: ऊर्जावान रहेंगे, किसी और के वाद विवाद में आप मध्यस्थ बन सकते हैँ अपनी वाणी पर सयंम रखे!
अचानक यात्रा का योग हैँ, खर्च की अधिकता रहेगी, स्वास्थ्य का ख्याल रखे, खाने पीने में सावधानी रखे!
गाय को हरा चारा या हरी सब्ज़ी बुधवार खिलाये!
मिथुन -: मन थोड़ा बैचन रहेगा, क्रोध पर नियंत्रण रखे, धन का आवा गमन रहेगा, सप्ताहांत परिजनों सँग अच्छा समय बिताएंगे, कार्यक्षेत्र में बदलाव का सोचँगे, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, प्रेम सम्बन्ध में मधुरता रहेगी!
हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करें!
कर्क -: कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग हैँ, कोई रुका हुआ कार्य बनने के योग हैँ, अपने सीनियर से बहस से बचे, संतान की तरफ से ख़ुशी प्राप्त होगी, घर में हंसी ख़ुशी का माहौल रहेगा, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा!
माथे पर प्रतिदिन केसर का तिलक लगाए!
सिंह -: मान सम्मान में वृद्धि होगी, आपकी सराहना होगी,आय के नए रास्ते खुलेंगे, अपने गुस्से पर नियंत्रण रखे, नहीं तो धन के साथ रिश्तो का भी नुकसान होगा, जीवन साथी और बिजनेस पार्टनर के साथ वाद विवाद हो सकता हैँ, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा!
नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर नहाये!
कन्या -: विदेश जाने के योग बन रहे हैं, कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग हैँ, सीनियर का सहयोग मिलेगा, आपके काम की तारीफ होगी, प्रॉपर्टी बेचने खरीदने का योग हैं, घर परिवार में हंसी ख़ुशी का माहौल रहेगा, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा!
शनिवार को किसी गरीब को भोजन करवाये!
तुला -:रुके हुए काम बनेंगे, अचानक धन की प्राप्ति होगी, नए लोगो से मेल मुलाक़ात होगी, कार्यक्षेत्र में अड़चन दूर होगी, घर परिवार सुख शांति का माहौल रहेगा,स्वास्थ्य में सुधार होगा!
सूर्यदेव को प्रतिदिन ताँबे के लौटे से जल अर्पित करें!
वृश्चिक -: व्यर्थ की चिंताओं से मन बुधवार तक परेशान रहेगा, सकरात्मक रहे, वाद विवाद से बचे, सप्ताह के अंत में मन प्रसन्न रहेगा,धन आने का योग हैँ, घर परिवार में सुखद माहौल रहेगा, स्वास्थ्य में सुधार होगा!
नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्न्नान करे!
धनु -:कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग हैं, नया जॉब ऑफर भी आ सकता हैं, मान सम्मान बढ़ेगा, यात्रा का प्रोग्राम बन सकता हैं,परिजनों को समय कम दे पाएंगे, स्वास्थ्य का ध्यान रखे साथ वाहन सावधानी से चलाये!
मंगलवार मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें!
मकर -:मन प्रसन्न रहेगा, कार्यक्षेत्र में आप बदलाव का प्लान कर सकते हैं, धन खर्च करके आपको सुकून मिलेगा,
घर परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा! स्वास्थ्य में सुधार होगा!
कुत्ते को दूध में रोटी डालकर खिलाये!
कुम्भ -:कार्यक्षेत्र में अचानक लाभ का योग हैं रुके हुए काम बनेंगे , सीनियर का सहयोग मिलेगा, मान सम्मान बढ़ेगा, घर परिवार हंसी ख़ुशी का माहौल रहेगा, मन प्रसन्न रहेगा, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा!
शनिवार को एक जोड़ी जूते या चप्पल किसी जरूरतमंद को दे!
मीन -:कार्यक्षेत्र में भागदौड़ रहेगी, छोटी यात्रा का योग हैं, मित्रो का सहयोग मिलेगा, प्रॉपर्टी खरीदने अथवा बेचने का प्लान कर सकते हैं, परिवार के सदस्यों से नोकझोंक हो सकती हैं, अपने गुस्से पर नियंत्रण रखे, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा!
सोमवार को शिवलिंग पर जल अर्पित करें!