कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह- जानिए आचार्य गोकुल से

आचार्य गोकुल

राशिफल- 05/03/18  से  11/03/18

मेष- चू, चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,आ

कार्यक्षेत्र के लिए लाभदायक सप्ताह हैं, आपके के की सराहना होगी, धन का आगमन होगा, लिखने पढ़ने में रुचि बढ़ेगी, घर परिवार में सुख शांति का वातावरण रहेगा, प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी, स्वास्थ्य में सुधार होगा।
बजरंग बाण का पाठ करें।

वृषभ– ई,ऊ,ए,ओ,वा,वी,वू,वे,वो

नये प्रोजेक्ट नई योजनाओं पर आप इस सप्ताह काम शुरू कर सकते है, कार्यशैली में परिवर्तन से आपको लाभ होगा, धार्मिक स्थल की यात्रा का योग है, घर परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा, प्रेम सम्बन्धों में मधुरता बढ़ेगी।

लक्षमी नारायण को पुष्प अर्पित करें।

मिथुन का,की,कू,ध,छ,के,को,ह

रचनात्मक कार्य में सफलता मिलेगी, कार्यक्षेत्र में नए लोगो से मेलजोल होगा जिसका भविष्य में लाभ होगा,अपने से सीनियर लोगो से सम्बन्धों में सुधार होगा, घर परिवार में सुख सुविधा बढ़ेगी, मन प्रसन्न रहेगा, प्रेम संबंधों में मतभेद दूर होंगे।
केसर का तिलक लगाएं।

कर्क–  ही,हू,है,हो,डा,डी,डू,डे,डो

कार्यक्षेत्र में आपके मन मुताबिक माहौल आपको मिलेगा, साथियों का सहयोग प्राप्त होगा, अधूरे काम पूरे होंगे, लिखने पढ़ने में रुचि बढ़ेगी, घर परिवार में हंसी खुशी का वातावरण रहेगा, प्रेम संबंधों में मतभेद हो सकते है, क्रोध पर नियंत्रण रखें।
हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सिंह–  मा,मी,मू,मो,टा,टी,टू,टे

इस सप्ताह आप काफी व्यस्त रहेंगें, दोस्तो सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, योग,धर्म,आध्यत्म में रुचि बढ़ेगी, ऊर्जावान रहेंगें, घर परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा, प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी, स्वास्थ्य में सुधार होगा।
हनुमानजी के दर्शन करें।

कन्या  ढो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो

कार्यशैली में नवीनता लाने से आपको भविष्य में अच्छा लाभ होगा, मित्रो व सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, धार्मिक स्थल की यात्रा के योग है, घर परिवार में हंसी खुशी का सुखद वातावरण रहेगा, प्रेम सम्बन्धों में व्यर्थ के मतभेद होने के योग हैं।
कुत्ते को दूध पिलाये।

तुला  रा,री,रु,रे,ता,ती,तू,ते

कार्यक्षेत्र में कार्य व्यवहार से जुड़े वाद विवाद दूर होंगे, नये प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू होगा, प्रोपटी से जुड़े मामलों में आपके आसपास के लोग परेशानी खड़ी कर सकते हैं, घर परिवार में किसी सदस्य से मतभेद हो सकते है, क्रोध पर नियंत्रण रखे,
दुर्गा सप्तश्लोकी का पाठ करें।

वृश्चिक–  तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू

आर्धिक समस्या के समाधान के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे, कार्यशैली में नवीनता लाने से भविष्य में लाभ होगा, घर परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा, प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी,
स्वास्थ्य में सुधार होगा।

धनु–  ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढा,भे

कार्यक्षेत्र में आपको लाभ के नए अवसर प्राप्त होंगे, अगर आप अवसर पहचान कर सावधानी और सतर्कता से थोड़ा जोखिम ले सके तो बड़ा लाभ हो सकता है, घर परिवार में सुख साधनों में वृद्धि होगी, मन प्रसन्न रहेगा, प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।
हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मकर–  भो,जा,जी,खी,खू,खो,गा,गी

मान सम्मान में वृद्धि होगी, नये लोगों में मेलजोल बढेगा, किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, मतभेद दूर होंगे, धन का आगमन होगा, घर परिवार में सुख शान्ति का वातावरण रहेगा, प्रेम संबंधों में मतभेद दूर होंगे,मधुरता बढ़ेगी, वाणी पर नियंत्रण रखें।
तुलसी के पौधे को सींचे।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,दा

कार्यक्षेत्र में विस्तार होगा, भाग्य का सहयोग मिलेगा, पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, दोस्तो व सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, धन लाभ होगा, घर परिवार में किसी सदस्य से मतभेद हो सकते हैं, क्रोध पर नियंत्रण रखें, प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी।
शनि चालीसा का पाठ करें।

मीन– दी,दू,घ,झ,दे,दो,त्र,चा,ची

रुके हुए कार्य बनेगे, वरिष्ठ जनो का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा, मान समय मे वृद्धि होगी, धर्म आध्यत्म में रुचि बढ़ेगी, ऊर्जावान रहेंगे, घर परिवार में समय कम दे पाएंगे, प्रेम सम्बन्धों में मधुरता बढ़ेगी, अपने साथी संग अच्छा समय व्यतीत कर सकते है।
हनुमान चालीसा का पाठ करें।

व्यक्तिगत प्रश्नों के उत्तर के लिए संपर्क करें |

आचार्य गोकुल

8130691561

आप अपने प्रश्न हमें मेल भी कर सकते है

bolbindaasss@gmail.com

Advertise with us