राशिफल 29 सितम्बर से 5 अक्टूबर- आचार्य गोकुल


मेष -: कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता हैं, आय के नए अवसर आएंगे, वरिष्ठजनो का सहयोग मिलेगा!संतान को लेकर मन में चिंता रहेगी, छोटी यात्रा का योग हैं, भागदौड़ रहेगी, स्वास्थ्य का ध्यान रखे!
प्रतिदिन केसर का तिलक लगाए!

वृषभ -:ज्यादा काम के दबाव के कारण आप थकान महसूस करेंगे,खुद को ऊर्जावान रखे, आपको महसूस कोई आप नज़र रख रहा हैं! वाहन सावधानी से चलाये, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, परिवार में सुखद माहौल रहेगा!
प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें!

मिथुन -: कार्यस्थल पर आपकी सराहना होंगी, आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, नौकरी में नया ऑफर आ सकता हैं!
परिजनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, मन प्रसन्न रहेगा!
किसी मंदिर में शुक्रवार को तुलसी का पौधा गमले सहित भेंट करें!

कर्क -: भाग दौड़ रहेगी, धन का आगमन होगा, वाहन लेने का योग हैं, साथ मन में कुछ उधेड़ बुन भी रहेगी, धार्मिक स्थल की यात्रा का योग हैं, घर में सुखद माहौल रहेगा, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा!
प्रतिदिन 11 बार ॐ नमः शिवाय का जाप करें!

सिंह -: इस सप्ताह आपको धैर्य और अपनी वाणी पर नियत्रण रखना होगा वर्ना धन हानि व बदनामी हो सकती हैं! अगर धैर्य से काम लेते हैं तो ये सप्ताह आपके लिए लाभदायक हैं, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा!
मंगलवार हनुमान मंदिर में नारियल चढ़ाये!

कन्या -:ऊर्जावान रहेंगे, आत्मविश्वास बढ़ेगा, धन लाभ होगा, जीवनसाथी से मन मुटाव हो सकता हैं, बातचीत से मसला सुलझ जायेगा, कुटुंब जनो से मेल मिलाप होगा,स्वास्थ्य में सुधार होगा!
प्रतिदिन केसर का तिलक लगाए!

तुला -:मन परसन्न रहेगा, रुके हुए कार्य बनने का योग हैं, खर्च अधिक होने के योग हैं, अचानक धन प्राप्ति होंगी,भागदौड़ रहेगी, घर परिवार में सुखद माहौल रहेगा, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा,
शनिवार को वृद्ध व्यक्ति को भोजन करवाए!

वृश्चिक -: कार्यक्षेत्र में समय अनुकूल हैं, धन की प्राप्ति होंगी, आपके कार्य की सराहना होंगी, बुधवार तक मन थोड़ा अशांत रहेगा, उसके बाद मन प्रसन्न रहेगा, घर में सुखद माहौल रहेगा, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा!
नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर नहाये!

धनु -: कार्यक्षेत्र में सफलता के योग हैं, मान सम्मान बढ़ेगा, ऊर्जावान रहेंगे, सीनयर का सहयोग मिलेगा, घर में हंसी ख़ुशी का माहौल रहेगा, वाहन खरीदने का योग हैं, खाने पीने में सावधानी रखे स्वास्थ्य ख़राब हो सकता हैं!

मकर -: कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी, बुधवार तक मन परेशान रहेगा, किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का योग हैं!
घर या कार्यस्थल की सजावट पर खर्चे होंगे, घर परिवार में सुखद वातावरण रहेगा, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा!
बुधवार को जरूरतमंद बच्चो को स्टेशनरी गिफ्ट करें!

कुम्भ -: कार्यक्षेत्र में मेहनत अधिक और लाभ कम हो सकता हैं, कोई रुका हुआ काम बनेगा, खर्च अधिक होगा मन थोड़ा परेशान रहेगा, घर में सुखद माहौल रहेगा, बदलते मौसम में स्वास्थ्य का ध्यान रखे!
प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें!

मीन -:कार्यक्षेत्र के लिए अच्छा समय हैं, अचानक यात्रा का कार्यक्रम बनेगा, प्रॉपर्टी संबधित निर्णय ले सकते हैं, व्यस्त रहेंगे,भागदौड़ रहेंगी, घर में हंसी ख़ुशी का वातावरण रहेगा, स्वास्थ्य में सुधार होगा!
प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध और जल अर्पित करें!

Advertise with us