आचार्य गोकुल
राशिफल 21 मई से 27 मई
मेष- चू, चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,आ
कार्यक्षेत्र में आर्थिक वृद्धि के शुभ सयोंग बन रहे है, कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव करके आप उन्नति कर सकते है, लिखने पढ़ने में रुचि बढ़ेगी, घर परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा, घर की साजसज्जा पर व्यय करेंगे, प्रेम संबंधों में सुकून व शांति बनी रहेगी।
हनुमान चालीसा का पाठ प्रतिदिन करें।
हनुमान चालीसा का पाठ प्रतिदिन करें।
वृषभ– ई,ऊ,ए,ओ,वा,वी,वू,वे,वो
कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत के शुभफल प्राप्त होंगें, धन का आगमन होगा, कार्य सम्बन्धित यात्रा का लाभ होगा, आलस्य का त्याग करें, उन्नति के योग बन रहे है,घर परिवार में में सुख शांति का वातावरण रहेगा, प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी, मन प्रसन्न रहेगा।
तुलसी के पौधे को सींचे।
तुलसी के पौधे को सींचे।
मिथुन– का,की,कू,ध,छ,के,को,ह
कार्यक्षेत्र में आपको नये अवसर प्राप्त होंगे, आपके काम की सराहना होगी, मित्रो व सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, यात्रा का लाभ होगा, घर परिवार में प्रेम व सौहार्द बढेगा, प्रेम संबंधों में मन मुटाव दूर होंगे, मधुरता बढ़ेगी।
शनिदेव के दर्शन करें।
शनिदेव के दर्शन करें।
कर्क– ही,हू,है,हो,डा,डी,डू,डे,डो
कार्यक्षेत्र में आर्थिक उन्नति के लिए सकारात्मक बदलाव के योग है, मान सम्मान में वृद्धि होगी, धार्मिक स्थल की यात्रा का योग है, घर परिवार में सुख शांति का वातावरण रहेगा,प्रेम संबंधों में व्यर्थ के मनमुटाव हो सकते है, धैर्य से काम ले,क्रोध पर नियंत्रण रखें।
केसर का तिलक लगाएं।
केसर का तिलक लगाएं।
सिंह– मा,मी,मू,मो,टा,टी,टू,टे
कार्यक्षेत्र में आर्थिक उन्नति के शुभ सयोंग बन रहे है, सोच विचार कर निवेश करें लाभ होगा, रूके हुए कार्य बनेगें, धन का आगमन होगा, घर परिवार में हंसी खुशी का वातावरण रहेगा, प्रेम संबंधों में सुख सुकून बना रहेगा, मधुरता बढ़ेगी।
हनुमान चालीसा का पाठ करें।
हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कन्या– ढो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
कार्यक्षेत्र में आर्थिक उन्नति के नये नये अवसर प्राप्त होंगें, कोई नया प्रोजेक्ट शुरु करने लिए अच्छा समय है, लंबे समय तक लाभ होगा, निवेश करने का सही समय हैं,घर परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा, प्रेम संबंधों में प्यार व मधुरता बढ़ेगी।
निर्धन महिला को चावल भेंट करें।
निर्धन महिला को चावल भेंट करें।
तुला– रा,री,रु,रे,ता,ती,तू,ते
कार्यक्षेत्र में आर्थिक उन्नति के शुभ सयोंग बन रहे है, मान सम्मान में वृद्धि होगी, धन का आगमन होगा, बुजुर्गों व वरिष्ठ अधिकारियों से मतभेद व बहस से दूर रहे नुकसान होगा, घर परिवार में सुख सुकून का वातावरण रहेगा, प्रेम सम्बन्धों में प्यार व सुकून बढेगा।
कुते को दूध रोटी खाने को दे।
कुते को दूध रोटी खाने को दे।
वृश्चिक– तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू
कार्यक्षेत्र में तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगें, मान सम्मान में वृद्धि होगी, प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसका भविष्य में लाभ होगा, घर परिवार में सुख शांति व सुकून का वातावरण रहेगा, सेहत में सुधार होगा, प्रेम संबंधों में प्यार व मधुरता बढ़ेगी।
हनुमान चालीसा का पाठ करें।
हनुमान चालीसा का पाठ करें।
धनु– ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढा,भे
कार्यक्षेत्र में मित्रों व सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा, उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे, आपके काम की सराहना होगी, आपको चारो और से मदद मिलेगी, घर परिवार में सुख शांति का वातावरण रहेगा, प्रेम संबंधों में सुख शांति सुकून महसूस होगा।
केसर का तिलक लगाएं।
केसर का तिलक लगाएं।
मकर– भो,जा,जी,खी,खू,खो,गा,गी
कार्यक्षेत्र में आर्थिक उन्नति के शुभ सयोंग है, किसी प्रभावशाली वयक्ति का आपको सहयोग मिलेगा, आप सही निर्णय ले पायेंगे, धर्म कर्म योग इत्यादि में आपकी रुचि बढ़ेगी घर परिवार में हंसी खुशी का वातावरण रहेगा, प्रेम संबंधों में प्यार और विश्वास बढेगा।
शनिदेव के दर्शन करें।
शनिदेव के दर्शन करें।
कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,दा
कार्यक्षेत्र में आप जितनी मेहनत,लग्न व जोश से कार्य करेंगे उतनी ही सफलता आपको मिलती जाएगी, आर्थिक उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे, मन प्रसन्न रहेगा, घर परिवार में आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी, प्रेम सम्बन्धों में सुख सुकून रहेगा।
तुलसी के पौधे को सींचें।
तुलसी के पौधे को सींचें।
मीन– दी,दू,घ,झ,दे,दो,त्र,चा,ची
कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के योग है, साझेदारी में लाभ होगा, उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे, घर परिवार में सदस्यों में मनमुटाव हो सकता है, क्रोध पर नियंत्रण रखें,सेहत के प्रति सचेत रहे, प्रेम संबंधों में व्यर्थ के शक और चिन्ता पैदा हो सकती है।
बजरंग बाण का पाठ करें।
बजरंग बाण का पाठ करें।
व्यक्तिगत प्रश्नों के उत्तर के लिए संपर्क करें |
आचार्य गोकुल
8130691561
आप अपने प्रश्न हमें मेल भी कर सकते है
bolbindaasss@gmail.com