

फ्रांस से भारत के लिए 5 राफेल फाइटर जेट* भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने के लिए उड़ान भर चुके हैं। वायुसेना के 7 फाइटर पायलट 7000 किलोमीटर का सफर तय कर 5 राफेल को उड़ाकर 29 जुलाई को अंबाला एयरबेस पहुँचेंगे । 28 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के अल डाफरा एयरबेस पर रिफ्यूएलिंग के लिए उतरेगा राफेल फाइटर जेट। अल डाफरा एयरबेस की जिम्मेदारी है फ्रांस एयरफोर्स के पास है।

भारतीय वायुसेना के सशक्तिकरण में राफेल मील का पत्थर साबित होगा । चीन और पाकिस्तान सीमा पर राफेल की रहेगी विशेष नज़र । भारत का फ्रांस के साथ 36 राफेल विमान की है डील।