कभी राष्ट्रपति के घर में नहीं घुसने दिया था, अब वो खुद राष्ट्रपति बनने जा रहे है !

सच में नसीब बदलते देर नहीं लगती। हम राम नाथ कोविंद से जुड़े एक संयोग की बात कर रहे हैं। 19 जून की शाम से हर जगह कोविंद का नाम छाया हुआ है। बीजेपी ने इन्हें NDA की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट किया है। बीजेपी को मिले समर्थन को देखते हुए कोविंद मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं। इन्हीं कोविंद को तीन हफ्ते पहले शिमला के प्रेसिडेंट रिट्रीट में जाने से रोक दिया गया था।
retreat-building_149
रामनाथ कोविंद 28 मई को अपनी फैमिली के साथ शिमला गए थे। वे यहां की कई जगहों पर घूमें। जब वे प्रेसिडेंशियल एस्टेट की रिट्रीट बिल्डिंग पहुंचे तो उन्हें एंट्री देने से मना कर दिया गया। वजह बताई गई कि उन्होंने पहले से परमिशन नहीं ली है।

कौन है राम नाथ कोविंद ?
-रामनाथ कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को हुआ। वे कानपुर के डेरापुर तहसील के गांव परौंख के रहने वाले हैं।
– पेशे से एडवोकेट कोविंद 1994 से 2006 के बीच दो बार राज्यसभा के लिए चुने जा चुके हैं ।वे 1998 से 2002 के बीच बीजेपी दलित मोर्चा के प्रेसिडेंट और ऑल इंडिया कोली समाज के प्रेसिडेंट भी रहे। बीजेपी के नेशनल स्पोक्सपर्सन भी रह चुके हैं।
– कोविंद काफी लो-प्राइल रहते हैं। इसलिए वे अपनी वाइफ के साथ ऑफिशियल गाड़ी के जरिए नहीं घूमते ।

संवाददाता,अमन शर्मा

Advertise with us