डिजिटल प्लेटफार्म पर पुरे विश्व से 20 हजार लोग एक साथ करेंगे रामलीला दर्शन
नवरात्री के अवसर पर 17 अक्टूबर से होगी शुरुआत 9 दिन तक चलेगा कार्यक्रम
बीजेपी के 50 से अधिक सांसद अपने अपने क्षेत्र में करेंगे प्रसारण ,
वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से न सिर्फ दुर्गा पूजा सादगी से मनाई जाएगी बल्कि इस त्यौहार का सबसे बड़ा आकर्षण रामलीला का रंग भी फीका नज़र आएगा क्योंकि कोरोना के इस वैश्विक महामारी काल में रामलीला का मंचन नहीं हो पायेगा |
नमो मन्त्र फाउंडेशन जिसके अध्यक्ष उत्तराखंड , नैनीताल के बीजेपी सांसद अजय भट्ट हैं और दिल्ली में जिसे जन जन तक पहूंचाने का बेडा दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी उठाया है | इस रामलीला को शूट करने में डायरेक्शन दिया सुशील जी महाराज ने जो पिछले 40 साल से न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी रामलीला का मंचन करते रहे हैं| ग्रेटर नॉएडा में में हर साल रामनवमी के अवसर पर जो बड़े पैमाने पर तकरीबन 5-7 हजार दर्शकों के बीच रामलीला का मंचन करते हैं और खुद भी उसमें भूमिका निभाते हैं | इस रामलीला की शूटिंग राजस्थान में हुयी है और इसमें सारे कलाकार एनएसडी यानी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के हैं |
सुशील जी महाराज ने बताया की इसकी क्वालिटी को हाई रखा गया है ताकि भारत की रामलीला को भारतीय राम भक्त तो चाव से देखें ही, इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर भी भारतीय रामलीला को सराहा जा सके | वजह सुशील जी महाराज ने बताया की एक बार बीजिंग में इंटरनेशनल रामलीला मंचन हुआ था जहाँ भारत की तरफ से उनकी रामलीला मंडली गयी थी | मगर वहां लिस्ट में जावा , सुमात्रा , इस्लामिक देश इण्डोनेशिया , श्रीलंका मारिसस जैसे देशो का तो नाम था मगर भारत का नाम नहीं था कारन पूछने पर वहां लोगों ने कहा की आपका स्टैण्डर्ड क्या है |
सांसद अजय भट्ट का कहना था कि भारत के राम और उनकी रामलीला भले ही नयी पीढ़ी के भारत से गायब हो रहा हो मगर भारत के अलावा कई ऐसे देश हैं जो धर्म से ऊपर उठ कर राम को अपनी धरोहर मानते हैं | अजय भट्ट ने कहा को घर घर तक , कण कण तक और जन जन तक राम की ये रामलीला पहुँचे इसलिए घर घर तक रामयण पहुँचाने का भी काम चल रहा है | पीएमओ खुद भी इसमें शामिल है और ये डिजिटल रामलीला एक इतिहास रचाने जा रहा है |