नई दिल्ली। अयोध्या में बनने वाले भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु चलाए गए निधि समर्पण अभियान को लेकर पूरे दिल्ली में उत्साह का वातावरण देखने को मिला। निधि समर्पण अभियान में दिल्ली की हाउसिंग सोसाइटी और आरडब्ल्यूए भी पीछे नहीं रहे। इसी क्रम में रोहिणी सेक्टर 9 स्थित विद्या विहार को-ऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के द्वारा 1 लाख 25 हजार रुपये का निधि समर्पण किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष श्री रोहित मोदी, उपाध्यक्ष श्री पीसी नैनवाल ने चेक विधायक श्री विजेंदर गुप्ता को भेंट किया।
समरसता का मंदिर
इस अवसर पर भाजपा विधायक श्री विजेंदर गुप्ता, प्रशांत विहार सह संघचालक श्री सतवीर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर श्री सतवीर जी ने कहा कि जिस प्रकार से मंदिर निर्माण को लेकर प्रत्येक व्यक्ति ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है, उससे मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर आधारित भारत का वैचारिक अधिष्ठान मजबूत हुआ है।
श्री विजेंदर गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों के योगदान से बनने वाला भव्य मंदिर सामाजिक समरसता का जीवंत प्रतीक होगा। इस दौरान सीए राजीव अग्रवाल, श्री संजीव यादव, श्री अशोक भट्टाचार्य, श्री संदीप जैन, श्री अमन पूर्ति, श्री आशीष सक्सेना समेत कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।