संसद का बजट सत्र जारी है। इसी बीच आज राज्यसभा की 25 सीटों के लिए वोटिंग होगी। राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 9 बजे से शुरू होगी और शाम 4 बजे तक डाले जाएंगे। वहीं शाम तक इसके परिणाम भी सामने आ जाएंगे।
लाइव अपडेट –
यूपी की 10वीं सीटों पर मतदान आज
सुबह नौ बजे से शुरु होगी वोटिंग
राज्यसभा की 25 सीटों पर मतदान होना है।
16 राज्यों से कुल 58 नए सदस्य मिलेंगे।
ये हैं बीजेपी के उम्मीदवार
यूपी की 10 सीटों पर चुनाव होने हैं. यहां बीजेपी ने अरुण जेटली, अशोक बाजपेयी, विजय पाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता करदम, अनिल जैन, हरनाथ सिंह यादव और जीवीएल नरसिम्हा राव मैदान में है।
ये हैं सपा के उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को अपना एकमात्र टिकट दिया है।
ये हैं बसपा के उम्मीदवार
बसपा की ओर से भीमराव अंबेडकर को उम्मीदवार बनाया गया है, जिसे सपा समर्थन कर रही है। और दूसरी तरफ निर्दलीय उम्मीदवार अनिल अग्रवाल को बीजेपी समर्थन दे रही है।
ये हैं 16 राज्यों की राज्यसभा सीटें
यूपी की 10, बिहार की 6, महाराष्ट्र की 6, पश्चिम बंगाल की 5, मध्य प्रदेश की 5, गुजरात की 4, कर्नाटक की 4, आंध्र प्रदेश की 3, ओडिशा की 3, तेलंगाना की 3, झारखंड की 2, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल, हरियाणा और केरल की एक-एक राज्यसभा सीट के लिए वोटिंग होनी है।