देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए पिछले सोमवार को हुए चुनाव में किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा, यह आज शाम तक स्पष्ट हो जायेगा। राष्ट्रपति के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्षी की उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच सीधा मुकाबला है। 31 राज्यों में हुए मतदान की मतपेटियां दो दिन पहले ही संसद भवन में पहुंच चुकी हैं। वोटों की गिनती का इंतज़ाम संसद भवन के उसी 62 नंबर हॉल में किया गया है, जहां 17 जुलाई को वोट डाले गए थे।
मतों की गिनती आज सुबह 11 बजे शुरू होगी और शाम तक विजेता उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा हो जायेगी। इस चुनाव के निर्वाचन अधिकारी और लोकसभा महासचिव अनूप मिश्रा ने बताया कि सबसे पहले संसद भवन की मतपेटी खोली जायेगी, उसके बाद 31 राज्यों से यहां लायी गयी मतपेटियों को खोला जायेगा। वोटों की गिनती चार अलग-अलग मेजों पर होगी। इस लिहाज से संसद भवन सहित सभी 32 मतदान केंद्रों की मतपेटियों की गिनती के लिए आठ राउंड की मतगणना होनी है।
यूपी के रामनाथ कोविंद सबसे ज्यादा मतो से जीतने वाले होंगे राष्ट्रपति: केशव
सबसे पहले संसद भवन की मतपेटी खोली जाएगी। इसके बाद राज्यों से आई मतपेटियों को अल्फाबेट के आधारपर खोला जाएगा। वोटों की गिनती चार अलग-अलग मेजों पर होगी। आठ चरणों वाली मतगणना प्रकिया के दोपहर तक खत्म होने की उम्मीद है। इसके बाद चुनाव आयोग के रिटर्निंग ऑफिसर नतीजों का औपचारिक ऐलान करेंगे।
राष्ट्रपति चुनाव:एक-एक वोट पर रही भाजपा की नजर, PM ने पूरी जानकारी ली
निर्वाचन अधिकारी मिश्रा ने पिछले सोमवार को बताया था कि देश के नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए करीब 99 फीसदी मतदान हुआ था। इस चुनाव में राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों के अलावा राज्य विधानसभाओं के सदस्य ही मतदान करते हैं। चौदहवें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से जहां कोविंद मैदान में हैं वहीं विपक्ष की ओर से मीरा कुमार उम्मीदवार हैं।