पटना| राजधानी पटना स्थित दीदारगंज टॉल प्लाजा पर लोगों ने जमकर हंगामा और आगजनी की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्लाजा पर दो राउंड गोली चली जिसमें से एक गोली ट्रक ड्राइवर के पैर में लगी है. बताया जा रहा है कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा ड्राइवर की पिटाई की गई जिसके बाद ड्राइवर ने भी पुलिस कर्मी की पिटाई कर दी, इस दौरान गोली चली.
गोली चलाये जाने के बाद आस पास की खड़ी भीड़ ने पुलिस को दूर तक खदेर दिया. टोल प्लाज़ा पर तैनात एंबुलेंस से ड्राइवर को अस्पताल भेजा गया है. लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी के साथ आगजनी करना शुरू कर दिया. घटना स्थल पर हंगामा के बाद चार पुलिसकर्मी पिटाई भी की गई. भीड़ के डर से पुलिस को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि टोल प्लाजा पर किए जा रहे अवैध रूप से वसूली के विरोध करने पर पुलिस द्वारा ट्रक चालक पर गोली चलाई गई है. जिसके बाद यह हंगामा शुरू हो गया. घटना स्थल पर एसएसपी मनु महाराज स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुरे दल-बल के साथ पहुंच चुके हैं. इस घटना में पथराव के दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल होने की खबर आ रही है.
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि टोल प्लाजा पर किए जा रहे अवैध रूप से वसूली के विरोध करने पर पुलिस द्वारा कार चालक पर गोली चलाई गई जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. दीदारगंज मामले में एसएसपी मौके पर पहुंचकर स्थितियों का आकलन कर बताया कि मामले की जांच की जाएगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगी. सूत्र बताते हैं कि MVI (DTO) के अधिकारी के गार्ड ने ट्रक चालक को मारी गोली. गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.