प्रधानमंत्री मोदी की माँ हीरा बेन का 100 वर्ष की उम्र में निधन

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की माँ श्रीमती हीरा बेन का १०० वर्ष की आयु में हुआ निधन. श्रीमती हीरा बेन को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण दो दिन पहले यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी सेहत में मामूली सुधार भी हुआ लेकिन आज प्रातः उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में ये जानकारी देशवासियों के साथ साँझा की. उनकी मां हीराबेन का निधन हो गया है. इसी साल जून में उन्होंने 100वां जन्मदिन मनाया था.

हीराबेन गुजरात के गांधीनगर के बाहर इलाके में रायसण गांव में मोदी के छोटे भाई पंकज के साथ रहती थीं. पीएम मोदी ने अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर उनके लिए एक पत्र लिखा था. पीएम मोदी ने मां के लिए इसमें मोदी ने तमाम यादें ताजा करते हुए अपने जीवन में मां के महत्व को समझाया था. लेटर में लिखा था “मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है. जीवन की ये वो भावना होती जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया होता है. दुनिया का कोई भी कोना हो, कोई भी देश हो, हर संतान के मन में सबसे अनमोल स्नेह मां के लिए होता है. मां, सिर्फ हमारा शरीर ही नहीं गढ़ती बल्कि हमारा मन, हमारा व्यक्तित्व, हमारा आत्मविश्वास भी गढ़ती है. और अपनी संतान के लिए ऐसा करते हुए वो खुद को खपा देती है, खुद को भुला देती है.

 

Advertise with us