नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला मूर्खतापूर्ण है. इसे बोल्ड फैसला कहकर प्रचारित किया जा रहा है, लेकिन दरअसल यह लोगों को परेशान करने वाला फैसला है. उन्होंने कहा कि जिस फैसले से बिना वजह सौ लोगों की मौत हो गयी हो, उसे किस तरह जनहित में लिया गया फैसला करार दिया जायेगा.
प्रधानमंत्री ‘कैशलेस’ इकोनोमी की बात करते हैं, लेकिन मुझे संसद में बोलने का मौका मिले तो मैं बता दूंगा कि कैसे कैशलेस इकोनोमी दरअसल कुछ खास कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए है. ‘पेटीएम’ दरअसल ‘पे टु मोदी’ है यह मैं संसद में बताऊंगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि यह कालेधन को रोकने के लिए उठाया गया कदम है, लेकिन इस फैसले के एक महीने बाद कालेधन पर क्या कार्रवाई हुई, यह सरकार को बताना चाहिए.