बिहार में दारोगा की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. राज्य में दारोगा के 1717 पदों पर बहाली को लेकर हुई मुख्य परीक्षा में 10 हजार 161 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. परीक्षा 29365 अभ्यर्थियों ने दी थी. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की बेवसाइट पर भी रिजल्ट उपलब्ध है. 22 जुलाई को मुख्य परीक्षा हुई थी. सूत्रों का कहना है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह तक फिजिकल टेस्ट में दौड़ की परीक्षा होने की सम्भावना है.
कुल 1717 पदों के लिए यह परीक्षा हुई थी, जिसमें पास अभ्यर्थियों को अब फिजिकल परीक्षा देनी होगी. प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य लिखित परीक्षा के लिए 29,359 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. इससे पहले बीते 22 जुलाई को पटना के 44 केंद्रों पर मुख्य लिखित परीक्षा ली गई थी. लिखित परीक्षा के आधार पर शारीरिक परीक्षा के अभ्यर्थियों का चयन किया है.
पीटी और मेंस के बाद दारोगा के लिए शारीरिक परीक्षा होगी. जानकारी के मुताबिक शारीरिक परीक्षा में चार स्पर्धाएं होंगी. इसमें दौड़, ऊंची और लंबी कूद के अलावा गोला फेंक स्पर्धा शामिल है.