
जदयू के उपाध्यक्ष की घर के पास जमकर हुई पिटाई

बिहार अपडेट– बिहार में गुंडो के हौंसले बढ़ते नज़र आ रहें हैं। ताजा मामला पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र का है। जहां बोरिंग रोड में जेडीयू के उपाध्यक्ष की घर के पास जमकर पिटाई हुई है। गुंडों ने उनके घर में घुसकर पिटाई की और घर की महिलाओं के साथ भी बदसलूकी भी की गई है। उनके साथ भी मारपीट की गई है। गुंडों की पिटाई से बुरी तरह घायल जेडीयू उपाध्यक्ष संजय कुमार उर्फ़ पप्पू सिंह अपने घर में पूजा करवा रहे थे। इस प्रॉपर्टी को उन्होंने हाल ही में खरीदा था लेकिन कब्जा करने के नाम पर कुछ गुंडों ने घर में घुसकर मारपीट की है। बीच सड़क हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और किसी तरह जेडीयू नेता को समझाने में जुटी ,वही काफी समय तक यातायात प्रभावित भी हुआ जिसे पुलिस के आने पर सुचारु किया गया
