पटना-हावड़ा मेनलाइन पर किऊल जंक्शन और जमुई स्टेशन के बीच पटना-हटिया एक्सप्रेस में हथियार के बल पर बदमाशों ने रेलयात्रियों से लूटपाट की। बदमाशों ने यात्रियों के मोबाईल, जेवरात और कैश छीन लिये और कुंदर हॉल्ट से थोड़ा पहले उतरकर भाग निकले। ट्रेन वैक्यूम कर लूटपाट करने के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने कुछेक यात्रियों के साथ मारपीट भी की। वहीं, कुछ महिला यात्रियों संग छेड़छाड़ की भी बात कही जा रही है। घटना के बाद कुंदर हॉल्ट पर ट्रेन करीब 20 मिनट तक रुकी रही।
घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे की है, जब 18621 डाउन पटना-हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस भलूई हॉल्ट से ट्रेन जमुई की ओर चली थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन जैसे ही गोपालपुर से आगे बढ़ी, छह से आठ की संख्या में बदमाशों ने कुंदर हॉल्ट से पहले ट्रेन वैक्यूम कर दिया और लाठी-डंडा और देसी कट्टा दिखा कर ट्रेन के एस-वन और एस-टू बोगी में लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों में अधिकतर कम उम्र के निमोछिए बताए गए। बदमाशों के उत्पात के आगे यात्री डरे-सहमे रहे। बदमाशों ने उतरकर भागने के दौरान ट्रेन पर रोड़ेबाजी भी की और एसी बोगी के शीशे तोड़ डाले।
इधर, इस संबंध में बात करने पर जमुई जीआरपी प्रभारी बीके सिंह ने रात साढ़े आठ बजे कहा कि बाहर होने के कारण स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। ट्रेन में छेड़छाड़, लूटपाट व रोड़ेबाजी की बात कही जा रही है। वह मामले की जांच कराएंगे।