बोल बिंदास,नयी दिल्ली: पद्म विभूषण शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का अमेरिका के न्यू जर्सी में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। पंडित जसराज के निधन के समाचार ने देश विदेश में उनके चाहने वाले शोक में डूब गए हैं।
पंडित जसराज के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”पंडित जसराज जी के निधन से भारतीय सांस्कृतिक क्षेत्र में एक खालीपन आ गया है। न केवल उनकी प्रस्तुतियां उत्कृष्ट थीं, उन्होंने कई अन्य गायकों के लिए एक असाधारण गुरु के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। दुनिया भर में मौजूद उनके प्रशंसकों और परिवार के प्रति संवेदना। ओम् शांति”
28 जनवरी 1930 को जन्मे पंडित जसराज का संबंध मेवाती घराने से था। बचपन में ही उनके पिता का देहांत हो गया था और उनका पालन पोषण बड़े भाई पण्डित मणीराम ने किया। पंडित जसराज को भारतीय शास्त्रीय संगीत में योगदान के लिए अनेकों सम्मान भी प्राप्त हुए। इंटरनेशनल एस्ट्रोनामिकल यूनियन (आईएयू) ने ‘माइनर प्लेनेट’ 2006 वीपी 32 (नंबर 300128) का नामकरण पंडित जसराज के नाम पर किया था। इस ग्रह की खोज 11 नवंबर 2006 को की गयी थी। यह सम्मान पाने वाले पंडित जसराज पहले भारतीय संगीतकार थें.।इससे पहले मोजार्ट बीथोवन और टेनर लूसियानो पावारोत्ति को यह सम्मान मिल चुका है।
पिछले आठ दशक से संगीत साधना में जुटे पद्म विभूषण पंडित जसराज मेवात घराने के सशक्त स्तंभ थें। पंडित जी अपनी जिंदगी के आखिरी समय तक पूरी उर्जा के साथ संगीत के क्षेत्र में सक्रिय थें। संगीत प्रेमियों को उनकी कमी हमेशा खलेगी।