पेट्रोल-डीजल के दामों में 11वें दिन भी जारी बढ़ोत्तरी, पेट्रोल 30 पैसा और डीजल 19 पैसा हुआ मंहगा

पेट्रोल-डीजल के दाम में 11 दिन भी तेजी देखने को मिली। आज पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर तो डीजल  की कीमत में 19 पैसे प्रति लीटर के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम अपने रिकॅार्ड ऊंचाई पर पहुंच चुके है। जिसके बाद अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 77.47 रुपए हो गई है।

वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 85.29 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। पेट्रोल के अलावा डीजल के दामों में भी तेजी देखने को मिली जिसके बाद दिल्ली में आज एक लीटर डीजल की कीमत 68.53 रुपए हो गई है।

वहीं मुंबई में आज डीजल सबसे अधिक 72.96 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। हालांकि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को काबू करने के लिए कैबिनेट की बैठक भी बुलाई थी लेकिन बैठक के बाद सरकार की तरफ से कोई भी राहत भरी घोषणा नहीं की गई।

वहीं दूसरी तरफ पैट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए आज एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन से मुलाकत कर किसी बीच के रास्ते को निकालने की कोशिश करेंगे।

Advertise with us