वेतन आयोग ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट, अब राज्यकर्मियों की बल्ले-बल्ले !

राजधानी पटना में कार्यरत राज्य सरकार के कर्मियों को अब मूल वेतन का 16 प्रतिशत एचआर अलाउंस मिलेगा. कल मंगलवार को पूर्व मुख्य सचिव सह वेतन आयोग के अध्यक्ष जी.एस.कंग ने सातवें वेतनमान के तहत राज्य के सरकारी कर्मियों के भत्तों से संबंधित अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है.

कल जी.एस. कंग ने सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें अपनी यह रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में वेतन आयोग ने एचआर अलाउंस के तीन स्लैब निर्धारित किए हैं. इसके तहत प्रमंडलीय मुख्यालयों में काम कर रहे सरकारी कर्मियों को मूल वेतन का 8 प्रतिशत जबकि दुसरे शहरों में रह रहे सरकारी कर्मियों को मूल वेतन का 4 प्रतिशत एचआर अलाउंस मिलेगा. अब माना यह जा रहा है कि अगले कैबिनेट की बैठक में भत्तों को मंजूरी मिल जाएगी. जिसके बाद राज्य के 9.5 लाख कार्यरत और पेंशन कर्मियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

Advertise with us