नीतीश अगर लालू का साथ छोड़ दें तो हम बाहर से देंगे समर्थन: BJP का ऑफर

पटना –  बीजेपी ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार तेजस्वी को बर्खास्त करते हैं और आरजेडी समर्थन वापस लेती है तो वो नीतीश सरकार को बाहर से समर्थन देने के लिए तैयार है।
बता दें कि बेनामी प्रॉपर्टी मामले में सीबीआई लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है। बीजेपी तेजस्वी को हटाने की मांग कर रही है। नीतीश ने इस मसले पर अब तक पब्लिकली कुछ नहीं कहा है।

बीजेपी के स्टेट चीफ नित्यानंद ने दिया ऑफर

बीजेपी के बिहार अध्यक्ष नित्यानंद राय ने आज सोमवार को जेडीयू को एक नया ऑफर देकर सियासी समीकरण बदलने की कोशिश की।
एक चैनल से बातचीत में नित्यानंद ने कहा- नीतीश भ्रष्टाचार में लिप्त लालू परिवार का साथ छोड़ें, भाजपा उन्हें सरकार बचाने के लिए बाहर से समर्थन देने को तैयार है। हम सरकार मे शामिल नहीं होंगे, लेकिन समर्थन जरूर देंगे।

लालू बताएं आखिर उनके पास कहां से आई इतनी संपत्ति
नित्यानंद ने कहा, लालू को बताना होगा कि आखिर उनके पास इतनी संपत्ति कहां से और कैसे आ गई? लालू राजनीति को अपने और अपने परिवार की जागीर समझना बंद करें।
अगर वह पाक- साफ हैं और उनपर अवैध संपत्ति अर्जित करने के सभी आरोप गलत हैं तो सार्वजनिक तौर पर तमाम मुद्दों पर खुलकर सफाई दें। वे कानून का सहारा भी ले सकते हैं, लेकिन ऐसा करने की बजाए वे इन आरोपों को लेकर ‘विक्टिम कार्ड’ खेल रहे हैं।

Advertise with us