राज्य सरकार ने राज्यकर्मियों को दीपावली के पहले वेतन भुगतान करने का आदेश जारी किया है. ताकि राज्य कर्मी भी दीपावली ख़ुशी-ख़ुशी मना सके. जिसे लेकर वित्त विभाग ने सभी विभागों के प्रधान सचिव या सचिव से लेकर आयुक्त, डीएम और विभागाध्यक्ष तक को आदेश दे दिया है कि हर राज्यकर्मियों के वेतन का भुगतान 17 और 18 अक्तूबर को कर दिया जाये.
एस दौरान सभी राज्यकर्मियों को सातवें वेतनमान के अनुसार बढे हुए भत्ते भी वेतन के साथ मिलेंगे. पर यब भत्ता 11 अक्तूबर के बाद से ही मिलेगा. इसके बाबत बताया गया कि राज्य सरकार ने भत्ता देने की अधिसूचना 10 अक्तूबर को जारी किया था. जिसके कारण इसका लाभ 11 अक्तूबर से मिलेगा.