बिहार चुनाव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुनावी सभा में बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ लोग 10 लाख नौकरी देने का दावा कर रहे हैं, लेकिन यह नहीं बता रहे कि आखिर इसके लिए पैसा कहां से लायेंगे? उन्होंने पूछा कि जिस पैसे के लिए वे जेल गये, उसी पैसे को निकालकर नौकरी देंगे क्या? क्या वे लोग नकली नोट छापेंगे? पैसा ऊपर से आएगा?
नीतीश ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में छह लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया है। 60 से 70 हजार लोगों को नौकरी देने की प्रक्रिया चल रही थी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 10 लाख से अधिक युवाओं को कंप्यूटर ट्रेनिंग दी जिससे उनके लिए नौकरी पाना आसान हो जाए।
महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में अपने सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रशासन और शासन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। हमने पंचायत में महिलाओं के लिए आरक्षण दिया, पुलिस बल में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण दिया।
नीतीश कुमार ने वादा किया कि अगर जदयू फिर सत्ता में आयेगा तो हर गांव में सौर स्ट्रीट लाइटें लगायी जायेंगी। हमने पहले ही हर घर में बिजली पहुंचायी। अब राज्य में 6000 मेगावाट से अधिक बिजली की खपत हो रही है। हमारा लक्ष्य है कि अबकी बार हर गांव को सोलर स्ट्रीट लाइट से रोशन किया जायेगा।
नीतीश कुमार ने मंगलवार को पांच विधानसभा क्षेत्र गोपालगंज जिले के भाेरे, सीवान के जीरादेई व रघुनाथपुर, जहानाबाद और पटना के मसौढ़ी में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में सभाओं को संबोधित किया।