निरहुआ का नया गाना “होली में जी एस टी जोड़ के”

बिहार अपडेट, पटना। जब से मोदी जी ने जी एस टी लागू किया है तब से हर ओर केवल जी एस टी की ही चर्चा हो रही है। ऐसे में हर मुद्दे पर गाना बनाने वाली भोजपुरी इंडस्ट्रीज कहाँ पीछे रहने वाली है| होली के गाने में भी अब जी एस टी पर चर्चा हो रही है । जी हां नोटबंदी पर होली सांग गाने वाले जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने इस साल के होली के एल्बम का नाम ही रख दिया है होली में जी एस टी जोड़के।

hqdefault

इस गाने में निरहुआ ने सिर्फ जी एस टी ही नहीं बल्कि बिहार में जो दहेज़ प्रथा बंद हुई है उसका भी जिक्र किया है। इस एल्बम में निरहुआ के साथ प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है । निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा जारी किए गए इस एल्बम के निर्माता प्रवेश लाल यादव ने बताया कि फिलहाल एल्बम का ऑडियो सांग जारी किया गया है ।

maxresdefault-2

जल्द ही इसका वीडियो भी शूट किया जाएगा जिसमे निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे भी नजर आएंगी ।
संवादाता
विक्रांत कुमार

Advertise with us