अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के 52 वे बलिदान दिवस पर भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ नेपाल में अपनी शूटिंग छोड़कर उनके गांव में आयोजित बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुचे । निरहुआ ने सर्वप्रथम अमर शहीद अब्दुल हमीद की विधवा रुसलान बीबी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया । निरहुआ ने कार्यक्रम में मौजूद आर्मी चीफ बिपिन रावत से मुलाकात की और हजारो की तादात में मौजूद लोगों के समक्ष गाजीपुर में सेना भर्ती केंद्र खोलने और एक सैनिक स्कूल खोलने की मांग की । निरहुआ की इस मांग पर मौजूद लोगों ने तालियों की करतल ध्वनि से स्वागत किया । निरहुआ ने जोशीले अंदाज़ में कहा कि ‘ चीन पाकिस्तान के टैंक से भारत कभी नही हारेगा , गाजीपुर का एक सिपाही दौड़ा दौड़ा कर मारेगा ‘ । उन्होंने कहा कि अब्दुल हमीद की कहानी सुन कर गाजीपुर का हर बच्चा बड़ा होता है और उनमें देश के लिए कर गुजरने का माद्दा रहता है । निरहुआ ने खास अपने अंदाज में कहा – फिर से जंग छिड़ी अगर फिर से मौका आएगा , गाजीपुर का हर बच्चा अब्दुल हमीद बन जायेगा ।